Pages

https://.PHARMAPRO CONSULTANTATION

DIGITAL MARKETING

प्रिय मित्रो एवम देश के नवजवानो 
आज पुरे देश में कोरोना जैसी महामारी के   संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है ! और उसमे हम जैसे लोग भी अपने घरो में बंद है क्यों की पुरे देश में लॉक डाउन है.. अगर कुछ जरुरी सामान के लिए बाजार जाना भी है तो खुद  को मास्क से चेहरा ढांक कर और हैंड ग्लोव  पहन कर जा सकते  है और महत्वपूर्ण बात इसमें हमें सोसियल डिस्टन्सिंग बनाकर ही उस दुकान में खड़ा रह सकते है ,  ये है आज की तस्वीर 


ये सोसियल डिस्टेंसिंग खुद के लिए बनाना है  ताकि आपको कोरोना न हो। आज के युग में सब ऑनलाइन हो गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से कई सुविधाओं का आनंद केवल फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये ले सकते है।
सिर्फ जरुरत है तो खुद को बदलने की... क्यों की आज भी हम उस पुराणी सोच में है...लेकिन आज समय की मांग है डिजिटल मार्केटिंग।  इस में दोनों को फायदा है दुकानदार और ग्राहक। ..दुकानदार खुद का सामान ऑनलाइन बेच सकता है और ग्राहक घर बैठे सामान पा  सकता है ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स आदि जैसे कई काम हम इंटरनेट के ज़रिये कर रहे है । अब सिर्फ आपको बाकी के व्यापर को डिजिटल मार्केटिंग में लेन की जरुरत है। जैसे स्कूल और कोचिंग क्लासेस ऑनलाइन क्लास ले सकते है  हॉस्पिटल क्लिनिक ऑनलाइन वाया वीडियो कॉल भी अपनेडॉक्टर्स से मरीज   परामर्श कर सकते है और ऑनलाइन डॉक्टर्स की फीस भी  पेमेंट वाया गूगल पे /फ़ोन पे कर सकते है।                                                           अब   खुद को बदलने की जरुरत है जैसे... की ये देखिये कैसे समय के साथ बदलते गया। 


 दुकानदार और ग्राहक के बिच में इ कोर्मेर्स ( eCommerce ) आपकी मदत करेगा। 
इस में छोटे ब्यापारी (दुकनदार ) होम डिलीवरी बॉय रख कर आपने दुकान के नज़दीक एरिया में सर्विस ( सेवा ) दे सकते है और ग्राहक  पेमेंट होम डिलीवरी पर भी दे सकते है।  और आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर  सकते है।  

जय हिन्द 
आपका 
राजन यादव