Pages

https://.PHARMAPRO CONSULTANTATION

लॉक डाउन के काल में नौकरी जाने का डर..? तो तुरन्त ये काम शुरू करे.

लॉक डाउन के काल में नौकरी जाने का डर..? तो तुरन्त ये काम शुरू करे... 

आज  पूरा विश्व कोरोना विषाणु का कहर झेल रहा है ! और ऐसे में कई लोग है जो घरो में लॉक डाउन है ,और उनको नौकरी जाने का खतरा महसुस होता है?  कैसे  कोई कंपनी अपने  श्रमिकों को बैठा कर सैलरी देगी ? ऐसे कई ख्याल मन में आते होंगे.. और आज कई लोग भुगत भी रहे  है इन कंपनी के स्टाफ लोग ।
क्यों की  आज सारी  दुनिया जिंदगी बचाने की जंग लड़ रही है , लेकिन हमें थकना, हारना और टूटना हम भारतीयों को मंजूर नहीं। आज हमें जिंदगी जीने की चाह  भी है  जिंदगी बेहतर बनाने की राह  भी है।
 अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं अगर हमारे  मन में लगन और विश्वास हो  तो जरूर कामयाब होंगे।
लॉक डाउन खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा मार्केट ग्रोथ करेगा वो है  ..... 
१ eकॉमर्स 
२ डिजिटल मार्केटिंग 
३ ऑनलाइन लर्निंग 
४ हेल्थ केयर बिज़नेस 
५ टेक्निकल जॉब 
६ लोकल मैन्युफैक्चरिंग 
१  eकॉमर्स :
लोक् डाउन ख़त्म होने के बाद सबसे ज्यादा डिमांड (मांग) अगर होगी तो ईकॉमर्स  की  होगी ,होम डिलीवरी की मांग ज्यादा बढ़ेगी  , क्यों की लोग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करेंगे और घर बैठे आर्डर करेंगे।   आज सभी ऑनलाइन कंपनी ज्यादा से ज्यादा स्टाफ की भर्ती यहाँ करेंगे ,जैसे ऐमज़ॉन,फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, डी मार्ट, बिग बाजार, जोमाटो ,स्विग्गी जैसे कंपनी में आर्डर की डिमांड बढ़ाने वाली है।

२ DIGITAL MARKETING डिजिटल मार्केटिंग क्या है 






यदि आप सोच रहे हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है ... तो यह डिजिटल   चैनलों के माध्यम से दिया जाने वाला विज्ञापन है। सोशल मीडियामोबाइल एप्लिकेशनईमेलवेब एप्लिकेशनखोज इंजनवेबसाइट या किसी भी नए डिजिटल चैनल जैसे चैनल।
जैसे आज सब कुछ ऑनलाइन हो रही है , कम्पनियो की मीटिंग भी वेबमीनार, ज़ूम जैसे आप पर हो रही है  तो यहाँ भी काफी जरुरत है लोगो की लोग इस प्लेटफार्म पर आये।  जैसे ऑनलाइन बुकिंग, ट्रेवल बुकिंग,  सर्विसेस , ईमेल , टेलीमार्केटिंग  इवेंट मैनेजमेंट इत्यादि 

ऑनलाइन लर्निंग 
आज कोरोना की वजह से सभी लोग सोशल डिस्टन्सिंग चाहते है ,तो स्कूल,कोचिंग क्लासेस  सुब कुछ ऑनलाइन हो रही है. आज इस  एजुकेशन ( शिक्षा ) के क्षेत्र में बहुत ज्यादा स्कोप है ऑनलाइन लर्निंग क्लासेस का. आज हर माँ-बाप चाहेगा की उसके बच्चे की कोचिंग क्लासेस न रुके और कोरोना से भी बचे तो ऑनलाइन लर्निंग इज द  बेस्ट। आप यहाँ पर ज्वाइन कर सकते है  और खुद का ऑनलाइन क्लासेस सुरु कर सकते है। 

४ हेल्थ केयर बिज़नेस : 
हेल्थ केयर का मतलब कताई ये नहीं की डॉ ,फार्मासिस्ट और नर्सेस ? और भी कई सेक्टर है जैसे लैब टेक्निशन, ब्लड सैंपल कलेक्ट करना  फ़ोन आन  कॉल , फरमासुइटीकल कंपनी में मैन्युफैक्चरिंग,क्वालिटी कंट्रोल ,सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट, सेल्स मार्केटिंग , ब्यूटिशियन, जिम, योग क्लासेस, मैडिटेशन  इत्यादि भरपूर जॉब मिलाने वाली है। इ फार्मेसी शॉप्स भी खुल रही है। 

५ टेक्निकल जॉब  
अब देश में टेक्निकल लोगो की काफी आवश्यकता पड़ने वाली है क्यों की सभी चीजे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस  और गैजेट से चलने वाली है तो ऐसे में जो टेक्निकल के जानकर है उनको जॉब आसानी से मिल सकता है 


६ लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट /प्रोडक्ट 
अब मिशन मेक इन इंडिया के तहत आपलोग लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और उसके  प्रोडक्ट को प्रेफर ( प्रधान ) कीजिये तब ,जाकर अपने  देश की अर्थब्यवस्था मजबूत होगी और देश मजबूत होगा। लोकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कई खुल ने वाली है जहा आपलोग ज्वाइन कर सकते है।