Pages

https://.PHARMAPRO CONSULTANTATION

अगर आप फार्मा फ्रेंचाइज शुरु करना चाहते है....

 प्रिय मित्रो

आज कोविड19 की वजह से कई सारे लोगों की नौकरी चली गई है! तो इस मुश्किल की घड़ी में लोग सोच रहे है और मन में विचार ख्याल आ रहे है कि फार्मा फ्रेंचाइज लेने की.... सोच सही है, लेकिन समय भी सही नहीं है! क्यू आज मार्केट की कंडीशन अच्छी नहीं है । आज टॉप क्लास के सभी कंसल्टेंट डॉक्टर कॉल नहीं दे रहे...जिनका ब्रांड पहले से शुरू है वहीं डॉक्टर लिख रहे है। इस समय आगर आप फार्मा फ्रैंचाइज लाने की सोच रहे है तो बिल्कुल सही समय नहीं है।


जब तक मार्केट पूरी तरह से खुल नहीं जाए, या कोविड 19 का वैक्सीन नहीं आ जाता तब तक बिल्कुल ना सोचे? क्यू की  पैसा इन्वेस्ट करके प्रोडक्ट का एक्सपाइरी डेट नजदीक आ जाएगा सिर्फ रहा देखते हुए। इसलिए अभी जहा कहीं भी वैकेंसी है, आप ज्वाइन कर ले सैलरी पर जो भी पैकेज मिले,! 

क्यू की कॉविड 19 की वैक्सीन जुलाई  2021 तक आएगी।  तबतक बेसिक तैयारी कर के रखे ,और खुद के 20 डॉक्टर से अपना रिलेशन अच्छे बना लेे जो की सिर्फ वो आपके लिए प्रिस्क्रिप्शन लिखे।

आल द बेस्ट