मैनेजर सावधान

 आज फार्मा कंपनियों में सबसे ज्यादा जॉब खतरे में है तो वो है मैनेजर का जॉब! कंपनी कोस्ट कटिंग के चक्कर में सबसे ज्यादा मैनेजर को परफॉर्मेंस बेस के उप्पर उनको टारगेट कर रही है।

इसलिए जरा सी लापरवाही अपकी जॉब धोखे में आ सकती है? इस लिए अभी सही समय है खुद को परफॉर्मेंस बेंच मार्क तक  बनाए रखे रहे! 

अपने 10 सालो में जितनी भी कॉन्टेक्ट बना कर रखे है उसका भरपूर फायदा ले,अगर डॉक्टर कॉल रिफ्यूज्ड करे तो रिमाइंडर कार्ड,टेक्स्ट मैसेज भेजे और अपने आप को। और आपके प्रोडक्ट को हाईलाइट करते रहो! क्यू की *जो दिखता है वहीं बिकता है आज* ।

आज कोई भी फार्मा कंपनी आपको नॉन परफॉर्मेंस बेस पर नहीं रख सकती। क्यू की उनको मालूम है आज डॉक्टर कॉल काम हो रहे है, मैनेजर टूर पर काम जा रहे है..तो फिर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स से काम चला रहे है।

इसलिए थोड़ा सतर्क हो कर और इंटेलिजेंट बनकर काम करे ,कोई भी काम में लापरवाही ना बरते।

ऑल द बेस्ट

From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning

  From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning In today’s fast-changing pharmaceutical industry, one thing is ve...