रिश्तों का विटामिन!The Vitamin of Relationships

 आपने सही पढ़ा आज का हेडलाइन रिश्तों का विटामिन! आपने देखा होगा और महशूस भी किया होगा कई बार इंसान का शरीर बीमार पड़ जाता है तब है हम  औषद /दवाईयां विटामिन लेते है और हमारा शरीर स्वस्थ हो जाता है। लेकिन ये मन का बीमारी कैसे ठीक करे! क्यू की शरीर को विटामिन की जरूरत है। हमारे मन का रोग /दिल/ दिमाग का ऐसा कौन सा तार है जो इस बीमारी को ठीक कर दे...! काश कोई ऐसा मशीन होता जो सीटी स्कैन कर के बता दे की हा यहां पर प्रॉब्लम है तो हम लोग या डॉक्टर उस बीमारी का सही इलाज कर सके! लेकिन ऐसा कोई मशीन ही नहीं जो हमे बता सके। साइंस के काफी प्रगति की है लेकिन ये मन का रोग आज तक बता नही सकी।

पिछले २ सालो में आपने देखा होगा इस पैंडेमिक सिचुएशन में कई लोगो का लाइफ बदल गया है जैसे फाइनेंशियल प्रॉब्लम, रिश्तों में खटास, ऐसे कई प्रॉब्लम आए है जिससे इंसान के रिश्ते में स्ट्रेस काफी आया है। 

आज हमारे The Vitamin of Relationships सुख का कारण भी मन ही है और दुख का कारण भी मन है , ये। कुछ कुछ रिश्तों में विटामिन की आज जरूरत है। और समय समय पर अगर रिश्तों को विटामिन देते रहेंगे तो सब कुछ फ्रेश और ताजा हो सकता है।

विटामिन एक ऐसा सप्लीमेंट है जो शरीर को ठीक कर सकता है तो फिर मन के रोग को क्यू नही लेकिन, ये विटामिन सप्लीमेंट कुछ अलग है...

१ विटामिन ए( Vitamin A) :  विटामिन ए  एक ऐसा है जो A=Attachment आटैचमेंट । हम कही भी रहे दूर ही क्यू नही लेकिन अपने रिश्तों में अटैचमेंट की विटामिन जरूर दे तभी आपका मन खुश रहेगा।

२ विटामिन बी ( Vitamin B):  अगर रिश्तों को विटामिन ए का साथ अगर विटामिन बी ने दिया तो रिश्ते में और चार चांद लग जायेंगे Vitamin B( Bonding) बॉन्डिंग हर रिश्ता को अटैचमेंट के साथ Bonding बॉन्डिंग बहुत जरूरी है। कई बार रिश्तों में गलतफहमी हो जाती है ये मन की वजह से उस समय विटामिन बी बॉन्डिंग की जरूरत होती है

३ विटामिन सी ( Vitamin C) : अगर आप विटामिन बी के साथ आगर विटामिन सी थोड़ी सी मिला दे विटामिन सी ( Vitamin C= Care)  अगर अटैचमेंट के साथ बॉन्डिंग और केयर अगर एक दुसरे का करना शुरू कर दे तो आपका मन रिफ्रेश हो जायेगा और रिश्ते सुधार सकते है और आप स्ट्रेस फ्री हो जायेंगे।

४ विटामिन डी ( Vitamin D): इन सभी के साथ अगर सप्ताह में एक बार भी विटामिन डी का सेवन करेंगे तो आपके रिश्ते में आपके मन को आराम मिलेगा । Vitamin D = Dedication आपको शरीर का इम्यूनिटी बढ़ा देते है।

ये सारे The Vitamin of Relationships विटामिन आपके रिश्तों की इम्यूनिटी बढ़ाएंगे। इसलिए साल में एक बार इस मन के रोग की जांच जरूर कीजिए और विटामिन ए बी सी डी लेकर अपने रिश्तों को तंदुरुस्त करे।


From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning

  From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning In today’s fast-changing pharmaceutical industry, one thing is ve...