पति -पत्नी और वो....
शादी के बाद शुरुआती
दिनों मेंं तो पत्नियों को पति से कोई खास शिकायत नहीं होती। लेकिन वहीं धीरे-धीरे
पत्नियों / पति को लगने लगता है कि उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं और उन्हें लगता
है कि उनके पति/पत्नी बदल रहे हैं। इसके साथ आज हम आपको रिश्ते के बदलने की वजह बताएंगे
और साथ ही ऐसे में क्या करें ये भी बताने जा रहे हैं। कहा जाता है कि पति-पत्नी
का रिश्ता आसमान से बनकर आता है। शादी एक बहुत ही प्यारा रिश्ता होता है। आसमान
में बने इस अटूट रिश्ते की मुहर धरती पर लगाई जाती है। वहीं यह रिश्ता कई सारी
रस्मों और बड़ों का आशीर्वाद से मिलकर बनता है। ऐसे में रिश्ते में प्यार और भरोसा
होना बहुत जरूरी है।
लेकिन इसके पीछे एक यह भी
सच्चाई है कि प्यार कभी कम नहीं होता बस उसके मायने बदल जाते हैं।
इसकी वजह होती
है प्रायोरिटी। टाइम के साथ साथ हमारी प्रायोरिटी भी बदलने लगती है। और ये वही
मोड़
है जहा पुरुष-स्री गलत रास्ते पर निकल पड़ते है और बहार अपने लिए एक सच्चे साथी ढूंढने लगते है ,
जो उनसे ढेर सारा प्यार दे, और उनकी बाते सुने। और यही से उनके रिश्ते में आता है ट्विस्ट और दोनों के रिश्ते
सुधरने के बजाये बिगड़ने लगते है ! उन्दोनो को लगता है बहार उनको ज्यादा प्रेम प्राप्त हो रहा है। पर
हक्कीकत कुछ और होता है , ज्यादातर तो सभी को शादीसुदा लोग ही मिलते है जिनको उनका भी यही
प्रॉब्लम होता है।
लेकिन ये एक ऐसा मोड़ होता है की विवेक बुद्धि काम नहीं करती , एक दूसरे का भड़ास पति-पत्नी का
उनके/ उसके सामने निकाले का, और शायद उसी में उनको / इनको आनंद मिलता है। लेकिन लोग
ये भूल जाते है जो
पहले का नहीं हुआ, तो क्या भरोसा की तुम्हारा होगा/ होगी ? कल तीसरा भी आपसे/उनसे बेहतर मिल गया तो आप गए...?
ऐसे में न घर , न घाट का रह पाओगे , गांव समाज से बदनामी।
इसलिए पति-पत्नी को एक दूसरे की
कौनसी बातों का पता होना जरूरी होता है. तभी शायद यह
रिश्ता सालों तक अटूट बन सकता
है और पवित्र रिश्ता बोला जा सकता है.
१ पता होना चाहिए की कौन सी बातो से दिल दुखता है
२ आपकी उनसे क्या उम्मीद
३ सेक्सुअल कोई प्रॉब्लम
४ साथी आपको पसंद है साथ रहना मजबूरी
५ शारीरिक संबंधो के समय क्या सबसे अच्छा लगता है
इन सभी बातो का पता होना बहुत जरुरी है तभी आपके सुखी दाम्पत्य जीवन में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा।
ऐसे में क्या करें?
ऐसे में पति पत्नी दोनों को चाहिए कि वो एक दूसरे पर
दबाव ना बनाए बल्कि एक दूसरे को थोड़ा समय
दें। पत्नी को कोशिश करनी चाहिए कि वो
परिवार को अपने हिसाब से चलाने की बजाय खुद बड़ों से सीख
लेकर परिवार के अनुसार
चलें। अगर उन्हें कोई बात गलत लगती है तो सबके साथ बैठकर बात करें।
प्यार शो ना करना
शादी के
बाद बढ़ती जिम्मेदारियों की वजह से पति पत्नी को अपना प्यार शो नहीं कर पाते हैं।
इसी वजह से कपल एक दूसरे के प्यार को कम होता हुआ समझने लगते हैं।
ऐसे में क्या
करें?
आप भले ही काम में कितने ही बिजी क्यों न हों लेकिन
कभी-कभी प्यार जताना भी जरूरी है। इसलिए
पत्नी के सामने बीच-बीच में प्यार का
इज़हार जरूर करें।
बिच - बिच में पति-पत्नी एक दूसरे के लिए उपहार ले कर दे जो उन्हें पसंद हो जैसे टी शर्ट , ड्रेस इत्यादी।