D & B Pharmacy Student Must Read

 Dear All Pharmacy Friends

Must Read this Article..

http://www.pharmabiz.com/NewsDetails.aspx?aid=133082&sid=1

मार्केट खुल गए लेकिन क्लिनिक में पेशेंट नहीं! फार्मा के लोग परेशान ?

                                  मार्केट खुल गए लेकिन क्लिनिक में पेशेंट नहीं।।।।।?
आज लगभग ७ महीने के बाद मार्केट पूरी तरह से खुल  चुके है, लेकिन फार्मा मार्केट पूरी तरह तरह से शांत -शांत दिख रही है , सिर्फ कार्डियक /ह्यपरटेंसीवे / कोमॉर्बिड पेशेंट जो है  अपने रूटीन मेडिसिन ले रहे   है !  कुछ दिनों से  मार्केट में या क्लिनिक में मरीजों  संख्या  में भारी गिरावट देखी जा  रही है , जिसका सीधा असर फार्मा सेक्टर और उनके फील्ड स्टाफ को उठानी पड़ती है क्यों की कंपनी को टार्गेट से मतलब है... चाहे आप  कैसे भी लाओ ३० तारीख तक।  
     मार्केट शान्त  कई कारण है.......!
१ नवरात्रि का त्यौहार 
२  ग्रामीण भागो में खेती का काम शुरू 
३ पेशेंट में  डर का  माहौल ,की अगर  दवाखाना गया और डॉक्टर कही कोविड -१९ टेस्ट को न भेज दे..?
४ पेशेंट अवेर्नेस कुछ ज्यादा 
५ हैल्थी इंडिया 
६ पेशेंट शिफ्टिंग आयुर्वेदिक / यूनानी / होमियोपैथ मेडिसिन 
७ ओ टी सी प्रोडक्ट 

क्या करे फार्मा सेल्स टीम .... 
१ ऑर्थोपैडिक कॉल और फोकस 
२ जनरल प्रैक्टिसनर डॉक्टर कॉल 
३ डर्माटेलोगिस्ट डॉक्टर मिले 
४ सेक्सोलॉजिस्ट को मिले 

क्यों की आज गयनेकोलॉजिस्ट,  फिजिशन इनके कॉल मिलना मुश्किल है ,इसलिए  फोकस चेंज करे. . 
.........................................................................................................................................................
TODAY BEST OFFER IN AMAZON INDIA

1 https://www.amazon.in/dp/B078MB32P3/ref=cm_sw_em_r_mt_dp_bkBLFbN4N2GKA

Zeel Clothing Women's Silk Lehenga Choli

by Zeel Clothing

 https://www.amazon.in/dp/B07KT2SCTS/ref=cm_sw_em_r_mt_dp_CkBLFbE7C1HSR

Kavacha Pure Leather Steel Toe Safety Shoe

https://www.amazon.in/dp/B07D9VFKR5/ref=cm_sw_em_r_mt_dp_jrBLFb1P87XHW

Dennis Lingo Men's Casual Shirt  70% OFF


4 Trimmer for Women Portable Design with Adjustable Washable Head Eyebrow, Nose, Underarm,Leg, Face Hairs - Waterproof - Pink
by Owme

https://www.amazon.in/dp/B08FDDQ7PH/ref=cm_sw_em_r_mt_dp_lhULFbR3F64D7

अगर आप फार्मा फ्रेंचाइज शुरु करना चाहते है....

 प्रिय मित्रो

आज कोविड19 की वजह से कई सारे लोगों की नौकरी चली गई है! तो इस मुश्किल की घड़ी में लोग सोच रहे है और मन में विचार ख्याल आ रहे है कि फार्मा फ्रेंचाइज लेने की.... सोच सही है, लेकिन समय भी सही नहीं है! क्यू आज मार्केट की कंडीशन अच्छी नहीं है । आज टॉप क्लास के सभी कंसल्टेंट डॉक्टर कॉल नहीं दे रहे...जिनका ब्रांड पहले से शुरू है वहीं डॉक्टर लिख रहे है। इस समय आगर आप फार्मा फ्रैंचाइज लाने की सोच रहे है तो बिल्कुल सही समय नहीं है।


जब तक मार्केट पूरी तरह से खुल नहीं जाए, या कोविड 19 का वैक्सीन नहीं आ जाता तब तक बिल्कुल ना सोचे? क्यू की  पैसा इन्वेस्ट करके प्रोडक्ट का एक्सपाइरी डेट नजदीक आ जाएगा सिर्फ रहा देखते हुए। इसलिए अभी जहा कहीं भी वैकेंसी है, आप ज्वाइन कर ले सैलरी पर जो भी पैकेज मिले,! 

क्यू की कॉविड 19 की वैक्सीन जुलाई  2021 तक आएगी।  तबतक बेसिक तैयारी कर के रखे ,और खुद के 20 डॉक्टर से अपना रिलेशन अच्छे बना लेे जो की सिर्फ वो आपके लिए प्रिस्क्रिप्शन लिखे।

आल द बेस्ट


मैनेजर सावधान

 आज फार्मा कंपनियों में सबसे ज्यादा जॉब खतरे में है तो वो है मैनेजर का जॉब! कंपनी कोस्ट कटिंग के चक्कर में सबसे ज्यादा मैनेजर को परफॉर्मेंस बेस के उप्पर उनको टारगेट कर रही है।

इसलिए जरा सी लापरवाही अपकी जॉब धोखे में आ सकती है? इस लिए अभी सही समय है खुद को परफॉर्मेंस बेंच मार्क तक  बनाए रखे रहे! 

अपने 10 सालो में जितनी भी कॉन्टेक्ट बना कर रखे है उसका भरपूर फायदा ले,अगर डॉक्टर कॉल रिफ्यूज्ड करे तो रिमाइंडर कार्ड,टेक्स्ट मैसेज भेजे और अपने आप को। और आपके प्रोडक्ट को हाईलाइट करते रहो! क्यू की *जो दिखता है वहीं बिकता है आज* ।

आज कोई भी फार्मा कंपनी आपको नॉन परफॉर्मेंस बेस पर नहीं रख सकती। क्यू की उनको मालूम है आज डॉक्टर कॉल काम हो रहे है, मैनेजर टूर पर काम जा रहे है..तो फिर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स से काम चला रहे है।

इसलिए थोड़ा सतर्क हो कर और इंटेलिजेंट बनकर काम करे ,कोई भी काम में लापरवाही ना बरते।

ऑल द बेस्ट

खुद की सुरक्षा खुद करे.. क्यों की कोरोना का प्रकोप टाला नहीं..?

                  खुद की सुरक्षा खुद करे.. क्यों की कोरोना का प्रकोप टाला नहीं..?

आज कल देखने को मिल जाता है की लोग अब कैसुअल हो रहे है कोरोना को लेकर... लेकिन मै  आपको बता देता हु कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है! इस लिए खुद को अपने परिवार को बचाए और सुरक्षित रहे..!

कई जगह देखने को मिलता है लोग आज भी मास्क का इस्तेमाल नहीं करते ? ऐसे लोगो से आप स्वय दूर रहे ! कोरोना का वैक्सीन आने में अभी बहुत समय है.. क्यों की  एक वैक्सीन बनाने में काम से काम १८ महीने से लेकर २ साल तक लग जाते है अभी मुश्किल से ८ महीना ही हुआ है इस वैक्सीन पर काम करते हुए कंपनी को..अभी काफी समय है वैक्सीन बनाने,फिर ह्यूमन ट्रायल , फिर  सरकार  की अप्रूवल तब जाकर बाजार में आएगी।  तब तक  आपकी सुरक्षा अब आपके हाथ में   है 

१ सोशल डिस्टन्सिंग 

२ मास्क 

३ हाथ स्वच्छ पानी और साबुन से धोना या १-२ घंटे में अल्कोहल बेस सेनिटिज़ेर से साफ़ करना 

४ भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाये 

५ गर्म भोजन करे 

६ काम से काम  ६-८ घंटे विश्रांति ( गहरी नींद में सोये )

७ कोशिश करे आपका ऑफिस का काम ख़त्म हो  तो घर पर आ जाये और फॅमिली के साथ रहे 

आप  लोग देख रहे है और न्यूज़ पेप्पर के पढ़  रहे है , पेशेंट को कभी बेड नहीं मिलता, तो कभी रामडीसीवीर इंजेक्शन नहीं मिलते ? इस लिए सावधानी ही सबसे बड़ी आपकी वैक्सीन है 

थोड़ा सा ध्यान  इधर भी दे... 

१ रोज  दिन में  १० बार दरवाजे की कुण्डी खोलना - लगाना सब से ज्यादा टच (छूते ) होते  है कितनी बार आप दरवाजे की कुण्डी को डिसइंफेक्ट  से साफ़ करते है  ?

२ ऑफिस जाते समय कोशिस करे काम से काम सामान बहार ले  जाये , वापिस आने पर बैग को भी डेटोल या एंटीसेप्टिक से साफ़ करे 

३  सतर्कता ही समझधारी 

४ मास्क लगाने से कितने फायदे है :कोरोना वायरस से बचोगे साथ में  डस्ट पोल्लुशन आपके नाक में नहीं जायेगा,

जय हिन्द स्वच्छ रहे और स्वस्थ रहे  


Why Are Juniors Today Becoming Their Seniors?

  Why Are Juniors Today Becoming Their Seniors?    In today's fast- paced world, one surprising trend is reshaping the traditional pla...