खुद की सुरक्षा खुद करे.. क्यों की कोरोना का प्रकोप टाला नहीं..?
आज कल देखने को मिल जाता है की लोग अब कैसुअल हो रहे है कोरोना को लेकर... लेकिन मै आपको बता देता हु कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है! इस लिए खुद को अपने परिवार को बचाए और सुरक्षित रहे..!

१ सोशल डिस्टन्सिंग
२ मास्क
३ हाथ स्वच्छ पानी और साबुन से धोना या १-२ घंटे में अल्कोहल बेस सेनिटिज़ेर से साफ़ करना
४ भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाये
५ गर्म भोजन करे
६ काम से काम ६-८ घंटे विश्रांति ( गहरी नींद में सोये )
७ कोशिश करे आपका ऑफिस का काम ख़त्म हो तो घर पर आ जाये और फॅमिली के साथ रहे
आप लोग देख रहे है और न्यूज़ पेप्पर के पढ़ रहे है , पेशेंट को कभी बेड नहीं मिलता, तो कभी रामडीसीवीर इंजेक्शन नहीं मिलते ? इस लिए सावधानी ही सबसे बड़ी आपकी वैक्सीन है
१ रोज दिन में १० बार दरवाजे की कुण्डी खोलना - लगाना सब से ज्यादा टच (छूते ) होते है कितनी बार आप दरवाजे की कुण्डी को डिसइंफेक्ट से साफ़ करते है ?
२ ऑफिस जाते समय कोशिस करे काम से काम सामान बहार ले जाये , वापिस आने पर बैग को भी डेटोल या एंटीसेप्टिक से साफ़ करे
३ सतर्कता ही समझधारी
४ मास्क लगाने से कितने फायदे है :कोरोना वायरस से बचोगे साथ में डस्ट पोल्लुशन आपके नाक में नहीं जायेगा,
जय हिन्द स्वच्छ रहे और स्वस्थ रहे