कोरोना काल की पहली दिवाली कैसे मनाएं........
मेरे प्रिय मित्रो हम लोग दिवाली का त्यौहार ख़ुशी और आनंद के साथ हर साल मनाते है और लोगो को भी उतना ही ख़ुशी देते है गिफ्ट/उपहार और प्यार देकर...! क्या इस साल भी हम किसी एक घर के परिवार को ख़ुशी दे सकते है? आपको पैसा या कोई वास्तु दे कर नहीं ?... सिर्फ उनके बनाये हुए सामान खरीद कर...!
आपको मालूम होगा इस कोरोना काल में न जाने कितने लोगो की नौकरी गयी.., कुछ लोगो का रोजगार भी बंद होगया , अब लोग धीरे धीरे स्वरोजगार की तरफ बढ़ रहे है ,हमें सिर्फ उनके यहाँ से जो भी वास्तु हो इस दिवाली उन्ही के पास से ख़रीदे। अगर इस बार आप उस गरीब के पास से दीये खरीदेंगे तो शायद उनके घर दीये जलेंगे !
हमलोग हमेशा ब्रांडेड और शॉपिंग मॉल के पीछे भागते है.ये एक सच्चाई है लेकिन .सिर्फ इस बार उन गरीब के पास से मिट्टी के दीये ,पूजा की सामग्री ,फल फूल और जो लोग अभी अभी अपना व्यापार शुरू किये है कोई घर से, कपडे और कई सामग्री जो भी साहित्य बिक्री कर रहे है अगर हम सभी लोग उनके पास से खरीदी करेंगे तो उनके घर भी दिवाली मानेगी..!
आज वो लोग भीख नहीं मांग रहे है और न हम उनको दान दे रहे है सिर्फ उनका सामान खरीद कर हमें उनका हौसला बढ़ाना है।
अगर हम लोग मॉल में १ महीना सामान नहीं खरीदी करेंगे तो मॉल के मालिक का घर फिर भी इस दिवाली दीया जलेगा , लेकिन गरीब का सामान न बिका तो शायद उनके घर दीया भी न जले ?
सोच आपकी, और फैसला भी आपका..!
प्लीज सब्सक्राइब माय ब्लॉग लीची