खुश खबर अब ग्रेच्युटी १ साल में मिलेगी !
प्राइवेट सेक्टर के सभी भाइयो-बहनो को ग्रेच्युटी अब १ साल में मिलाने वाली है...! मोदी सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है... , ऐसा मै नहीं कल समाचार पत्रों में और न्यूज़ चैनल पर आ रही थी। कोविड १९ महामारी में देश में कई लोगो की नौकरिया गयी है इस लिए, लोकसभा संसद के स्थायी समिति ने शिफारिश किया है की ५ साल की बजाए अब १ साल में कर्मचारी को ग्रेच्युटी मिले। क्यों की ज्यादातर लोग ५ साल तक सेवा नहीं दे पाते और लोग इसका (ग्रेच्युटी) का लाभ नहीं ले पाते।
इस लिए बीजू जनता दल के सांसद भृतहरि महताब के नेतृत्व में स्थायी समिति को शिफारिश भेजी गयी है। संसदीय समिति में " सामाजिक सुरक्षा सहिंता २०१९ के अहवाल " ३१ जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को सिफारिश पत्र दिया गया है.
अब इसलिए उम्मीद बढ़ गयी है की ५ साल की वजह अब जल्दी ही १ साल में ग्रेच्युटी मिलेगी , अगर ये सिफारिश लागु हो गया तो लाखो करोड़ लोगो को इसका फायदा पहुचेंगा।
आप लोग मेरा यू टुब वीडियो भी देख सकते है १५ अगस्त व्हाट्सप्प स्टेटस
https://youtu.be/sFue0A85UtI