आज हर किसी को लगता है की मुझे एक अच्छी जॉब चाहिए !और सोचना भी चाहिए , लेकिन क्या आपने उस जॉब के लिए खुद को तैयार किया है ? लेकिन सच्चाई ये है की हम खुद का मार्केट का नॉलेज अपडेट नहीं कर रहे है ? शायद आपको मालूम नहीं, नयी संधि कभी भी आपके पास आ सकती है। अगर अचानक से आपको नयी ऑफर आ गयी और आपको इंटरव्यू को बुलाया तो क्या आपक कहेंगे की अभी मै तैयार नहीं हु ? इसलिए जरा सोचिये आज हम जिस मार्केट में खड़े है वहा काफी opportunity मिलने की उम्मीद है। इसलिए समय न गवाये / बर्बाद कर बल्कि की उसकी तयारी करे , न जाने कब कहा कौन मिल जाए।
If opportunity doesn't knock, build a door.”
आप क्यों न कोई भी सेक्टर में काम कर रहे है, क्या पता कल को आपको मार्केट में एरिया बिज़नेस मैनेजर/रीजनल मैनेजर/जोनल मैनेजर/या मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर आये इंटरव्यू को तब आप क्या बोलेंगे की अभी मै तैयार नहीं हु?
opportunity लाइफ में एक बार मिलती है न की बार बार बार, इसलिए खुद को तैयार करे!
अब जमाना नॉलेज और स्कील का है और ये दोनों जिसके पास है आज उसको कोई नहीं रोक सकता।
जितना समय हम सोशल मीडिया पर बिताते है दोस्तों उससे आपको फायदा काम स्ट्रेस ज्यादा है, उसका सिर्फ १ घंटा रोज सेल्फ डेवलपमेंट पर ध्यान दे क्या पता कल आपको नया opportunity मिल जाये।
आज गूगल पर इतना सब कुछ उपलब्ध है अगर हम चाहे तो अपना नॉलेज खुद डेवेलप कर सकते है सिर्फ छोटी-छोटी चीज खुद में बदलाव ला कर।