फार्मा के लोग सबसे ज्यादा स्ट्रेस/टेंशन में !

                                       फार्मा के लोग सबसे  ज्यादा स्ट्रेस/टेंशन  में !


आप सभी फार्मा  के सभी फील्ड वर्क स्टाफ से बस इतना कहना चाहता हु धीरज रखे , मुझे भी मालूम है आज कल फार्मा में कितना सेल्स प्रेशर है वो भी आधी सैलरी पर ? कंपनी के लोगो को मालूम है इस कोरोना काल में सेल्स तो नहीं आएगा ,तो फिर क्यों ज्यादा सैलरी वाले लोगो को संभल के रखे ?  क्यों की कंपनी चाहती है कॉस्ट कटिंग ! जितना ज्यादा हो कॉस्ट कटिंग कर के कंपनी को बैलेंस शीट को सही कर ले !
इस लिए जल्दबाजी में कोई कदम ना  उठाये , सर्विस को कंटीन्यू रखे फ़िलहाल आप जहा पर भी है।  जिस दिन पुरे देश से लॉक डाउन ख़त्म हो जायेगी , उस दिन देखना कितनी वेकन्सी निकलेगी , फिर आप अपना नेक्स्ट स्टेप ले सकते हो... मगर फ़िलहाल नहीं।
क्यों की आज रेलवे बंद है, स्टेट ट्रांसपोर्ट बंद है,  मरीज बहुत काम है , इसलिए मार्केट की हालत ख़राब है !

"गुजर जायेगा ये भी दौर भी जरा इतमीनान 
तो  रख ,
जब ख़ुशी ही ना  ठहरी ,तो गम की क्या 
औकात है" !

जैसे ही लॉक डाउन खुल जायेगा मै  सभी पोस्ट का वैकन्सी इस ब्लॉग पर शेयर करने वाला हु , जो आप लोगो तक आसानी से पहुंच सकती है ,इस के लिए सिर्फ आप सब्सक्राइब कर ले  ब्लॉग  आटोमेटिक इसका अपडेट   आएगा  आपके पास ।
ये आपकी चॉइस  है , कोई जरुरी नहीं ! क्यों कुछ लोग सोचेंगे शायद मै मार्केटिंग कर रहा हु ? पर ऐसा नहीं है।  क्यों की ब्लॉग लिखना मेरा पैशन है

My Youtube channel Also

https://youtu.be/DmL2OmftzwE

Why Are Juniors Today Becoming Their Seniors?

  Why Are Juniors Today Becoming Their Seniors?    In today's fast- paced world, one surprising trend is reshaping the traditional pla...