खुद की सुरक्षा अब आपके हाथ में , फैसला आपका

                                               खुद की सुरक्षा अब आपके हाथ में , फैसला आपका                          

प्रिय मित्रो

आज पूरा देश कोविद-१९ (कोरोना महामारी ) से जूझ रहा है , और अभी तक कोई भी इसका इलाज नहीं है सिर्फ symtomatic ट्रीटमेंट ही शुरू है, इस लिए बचाव ही एक मात्र विकल्प है हमारे पास।  आज रोज न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पेपर में सिर्फ एक ही समाचार रहता है इंजेक्शन (रमीडीसीवीर ) नहीं मिल रहा , पेशेंट को बेड  नहीं मिल  रहा है तो किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है।  अगर इन सभी से खुद को बचना है तो जरुरी अगर न हो तो घर से बहार ना निकले ! लोगो से दुरी बना कर रखे ,क्यों  दुरी रखेंगे  आज  ,तो शायद कल नजदीक जाकर मिल सकोगे। 

क्यों की आज हालत ऐसे है की ना हॉस्पिटल में जगह मिल रही है , और ना ही शमशान में ? आज ये सब दिन देखने को मिल रहा है। क्यों इसके भी हमलोग ही जिम्मेदार है ,कोई सोशल डिस्टैन्सिंग नहीं,मास्क नहीं, वैक्सीन भी लेने में देरी ?

आज जैसा की भारत सरकार ने फैसला लिया है की हर १८ वर्ष के उप्पर के व्यक्ति महिला - पुरुष अब १ मई से वैक्सीन ले सकते है।  इसलिए बिलकुल देरी ना करे ,तुरंत आप और आपके फॅमिली  जो भी हो १८  वर्ष के अवश्य वैक्सीन ले।  क्यों की आज इजराइल विश्व का पहला देश है जो मास्क फ्री है, क्यों की इसराइल अबतक लगभग  80% लोगो ने वैक्सीन ले लिया है और मास्क फ्री कंट्री बन गया।   लेकिन सोशल डिस्टैंन्सिंग और दूसरे कायदा कानून का भी वो पालन करते है। 

जो हमलोगो ने पिछले साल कुछ नियम बनाया था की रोज सुबह-शाम स्टीम वाप लेना, काढ़ा पीना, रोज १ निम्बू का सेवन करना , ये सब अब फिर से शुरू करे खुद के लिए  जान है तो जहान है। 


From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning

  From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning In today’s fast-changing pharmaceutical industry, one thing is ve...