मैनेजर सावधान हो जाये
जी बिल्कुल सही *हेड लाइन* है, मैनेजर सावधानी बरते, जब भी आप अपने टीम मेम्बर या आपके जूनियर से फोन पर बाते करते है।
क्यू की अब जमाना डिजिटल युग का है और आज सभी के पास स्मार्ट फोन है। आये दिन सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप या वॉयस रिकॉर्डिंग आती है की इस कंपनी के मैनेजर ने अपने Subordinate से ऐसे फोन पर ऐसे धमकी भरे बाते की, ऐसे उसने धमकी दिया,! क्यू की आपके जूनियर को को नही पता की आपके मैनेजर के उप्पर क्या प्रेशर है और किन किन बातो की जवाबदारी होती है!
आपके जूनियर सिर्फ आपके उस पल की राह देखते है जब आप कुछ अपशब्द कभी गलती से बोल दिया तो आज कल वो लोग उस ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर डाल देते है।
इस लिए थोड़ा सावधानी बरते फोन पर बात करते वक़ । आज आप किसी पर भरोसा नही कर सकते, और वो सिर्फ आपने फायदे की ही देखते है अपने मैनेजर से, जरा सी उच निच हुई की आप गये।
इसलिए सावधानी ही सुखी जीवन है।