देश के असली हीरो
अभी तक हम लोग फिल्मो बॉलीवुड में देखते थे की कौन हीरो- हेरोइन है , कौन सा हीरो टॉप पर चल रहा है। और जितने भी हीरो -हीरोइन आज स्टार बने है। परदे पर हीरो-हेरोइन होने से आज कोई हीरो नहीं हो जाता ,उन्हें आम जनता के बिच में जाकर हीरो-हेरोइन बनो वो असली हीरो होता है। उन्हें इस देश के आम जनता ने हीरो बनाया है , उनकी फिल्मे देख कर... , आज सभी को मालूम है जिस भी हीरो-हेरोइन को देश की आम जनता सर पर बैठती है उसको स्टार बना देती है, और जिसको नहीं चाहती है वो आज इंडस्ट्री में दिखते भी नहीं है।
सोनू सूद सर तो खुद आम जनता के बिच में जाकर उनको मदत कर रहे है , सोनू सर खुद कोरोना पोसेटिव होने के बावजूद लोगो को मदत करने में लगे हुए है , और सोनू सूद सर न की कोरोना बीमारी बल्कि ऐसे भी दूसरे जरुरत मंद लोगो को मदत कर रहे है. और इनके ही क्षेत्र के हीरो लोग मालद्वीव में छूटी माना रहे है। और श्री रतन टाटा सर जी देश के हर मुसीबत के घडी में देश के साथ होते है, हमें गर्व है की श्री रतन टाटा जी के उप्पर।
अब देश के आम जनता को याद करना होगा और सोचना होगा की हमारे देश का असली हीरो कौन है श्री रतन टाटा जी & श्री सोनू सूद जी या...... जो परदे पर दीखते है वो है... !