देश के असली हीरो

                                                         देश के असली हीरो 

अभी तक हम लोग फिल्मो   बॉलीवुड में देखते थे की कौन  हीरो- हेरोइन है , कौन सा हीरो टॉप पर चल रहा है। और जितने भी हीरो -हीरोइन आज स्टार बने है। परदे पर हीरो-हेरोइन होने से आज कोई हीरो नहीं हो जाता ,उन्हें आम जनता के बिच में जाकर हीरो-हेरोइन बनो वो असली हीरो होता है।   उन्हें  इस देश के आम जनता ने हीरो  बनाया है , उनकी फिल्मे देख कर... , आज सभी को मालूम है जिस भी हीरो-हेरोइन को  देश की आम जनता सर पर बैठती है उसको स्टार बना देती है, और जिसको नहीं चाहती है वो आज इंडस्ट्री में दिखते भी नहीं है। 

आज पूरा विश्व और देश कोरोना (कोविद-१९ ) जैसे महामारी से झेल रहा  है ,किसी को इंजेक्शन,किसी को  बेड , किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है , इस में देश  लॉक डाउन की वजह से कई लोगो की नौकरी गई , किसी  पास खाने पीने के लिए पैसे नहीं , तो बेचारा खुद का   इलाज कहा करा सकता है ? इस कोरोना काल में मदत के लिए सिर्फ गिने चुने ही लोग आगे आये बाकी देश के हीरो-हेरोइन मालदीव-न्योर्क में छूटी मना रहे है लेकिन मदत के लिए सिर्फ एक ही देश प्रेमी और असली हीरो सोनू सूद सर और उधोगपति श्री रतन टाटा सर हमेशा मदत की हाथ सबसे पहले बढ़ाते है और रोजाना मदत दे रहे है. 

सोनू सूद सर तो खुद आम जनता के बिच में जाकर उनको मदत कर रहे है , सोनू सर खुद कोरोना पोसेटिव होने के बावजूद लोगो को  मदत करने में लगे हुए है , और सोनू सूद सर न की कोरोना बीमारी बल्कि ऐसे भी दूसरे जरुरत मंद लोगो को मदत कर रहे है. और इनके ही क्षेत्र के हीरो लोग मालद्वीव में छूटी माना रहे है। और श्री रतन टाटा सर जी देश के हर मुसीबत के घडी में देश के साथ होते है, हमें गर्व है की श्री रतन टाटा जी के उप्पर। 


अब देश के आम जनता को याद करना होगा और सोचना होगा की हमारे देश का असली हीरो कौन है श्री रतन टाटा जी & श्री सोनू सूद जी या...... जो परदे पर दीखते है वो है... !

From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning

  From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning In today’s fast-changing pharmaceutical industry, one thing is ve...