कोरोना रिटर्न और सबसे ज्यदा धोखा सेल्स वालो को

कोरोना  रिटर्न  और सबसे ज्यदा धोखा सेल्स वालो को


 आज हमारी कुछ गलतियों की वजह से दूसरी बार लॉक डाउन लग रहा है क्यों की जैसे ही राज्य सरकार नवंबर में कुछ शर्तो  साथ लॉक डाउन उठाया गया की सोशल डिस्टन्सिंग ,मास्क का इस्तेमाल  और हाथ को साफ रखना जैसे लोग भूल ही गये! 


आज अगर सबसे ज्यदा किसी को धोखा है कोरोना का तो वो है Sales Representative क्यू की मैंने जो देखा डॉक्टर कॉल के समय हमारे Representative बिल्कुल सोशल दूरी नही रखते? उन्हे खुद थोड़ा दूरी बना कर रखना चाहिए । 

आप सबकी फैमिली की जिमेदारी आप पर है इस लिए आप सुरक्षित रहे तो घर भी रहेगा। 

एक साल पहले हम लोग रोज ये सभी काम करते थे...... 

१ सुबह शाम स्नान करना गर्म पानी से

२ रोज कढा पीना

३ रोज विटामिन सी लेना

४ रोज गर्म दुध मे हल्दी का सवन करना

५ घर के दरवाजा खिड़की जो रोज टच करते है उनको स्वछ रखना

हम सब भूल गये या लापरवाही करते समझ मे नही आ रहा। 

भाई जान है तो जहान है। 

From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning

  From Field to Future: Why Pharma Reps Must Embrace Continuous Learning In today’s fast-changing pharmaceutical industry, one thing is ve...