मास्क ने छीन ली होठ लाली

              मास्क ने छीन ली होठ लाली

हर एक स्त्री की गहना उसकी सुंदरता और मेक अप है। हर स्त्री और लड़किया चाहती है सजना सावरना, और सज धज् के जब वो चार लोगो को अपनी सुंदरता ना  दिखाये , तब तक उनको चैन और खुद को चैन नही मिलती। 


लेकिन आज कोरोना काल मे इसपर पाबंदी आ गई, वो कितना भी सज सावर ले उनको मास्क लगना ही पड़ता है, जिससे आज उनको वो मेकअप का आनंद नही मिल पा रहा है। 

आज ब्यूटी पार्लर भी बंद है, तो जाए तो कहा जाये बेचारी?  आज मास्क की वजह से ब्यूटी पार्लर भी बंद है, क्यू अगर मेक अप करे तो देखेंगे कौन? 



ये कोरोना ने आज मास्क की वजह से होठ लाली को छुपा दिया है

Rethink Today: Who’s Earning and Who’s Burning Money?

Rethink Today: Who’s Earning and Who’s Burning Money? 🌐 A World at Your Fingertips: Convenience or a Trap? In today’s digital age, everyt...