गर्मी के दिन ( समर वैकशन ) शुरू है और इसबार हम सभी लोग आपने आपने घरो में अपनी फॅमिली और सोसिटी मित्रो के साथ है। और इतिहास में पहली बार शायद आपने हमने इस समर वैकशन में कही बाहर नहीं जाने का सोचे... ! खैर अच्छी बात है आपलोग सुरक्षित है...
दोस्तों क्यों न हमलोग इसबार पर्यावण के बारे में थोड़ा खुद से पहल करे... डरिये मत मई कोई ऐसा काम नहीं बताऊंगा जिससे आपको परेशानी और तकलीफ हो... बहुत ही सिम्पल और सदा काम है।
आपको क्या करना है इसबार.....
१ गर्मी के दिन शुरू है और आपलोग फलो के राजा आम जरूर खा रहे होंगे , आप आम खाइये लेकिन उसका गुठली फेके नहीं एक जगह रखे। .
२ जामुन के बीज संभल के रखे...
३ कटहल ( फणस ) के बीज संभल रखे...
४ बेल के बीज संभल के रखे...
५ इमली का बीज संभल रखे
अभी कुछ ही दिनों में बारिश शुरू होने वाली है... आपको सिर्फ करना ये है जब भी लॉन्ग ड्राइव पे जायेंगे तब आप उसे रोड के साइड ( बगल ) में एक एक बीज फेकते जाए। ... बाकि सब भगवन की मर्जी बारिश में जरूर वो पेड़ लग जायेंगे...
और नहीं तो आपके घर के पास में ही वो बीज लगा दे ताकि आप खुद उसकी देख भाल कर सकते है... और आपको वही फल खाने का मौका भी मिल सकता है...
हमलोग क्यों न इस बार आपने घर के पास ५-५ पेड़ लगाए... और पेड़ ऐसा लगाओ जिससे आपको और लोगो को फायदा हो... नीम /कटहल /आम /बेल का पेड़ लगाए।