HELP TO OTHERS

प्रिय दोस्तों
आज पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है... इससे हमारे देश पर भी काफी असर पड़ा है... और आज अर्थव्यस्था ख़राब होगयी है... !आज लॉक डाउन की वजह से कई कंपनी, फैक्ट्री, उद्योग धंधे बंद पड़  गए है।  आज देश के मजदूरों को जिनकी ज़िंदगी उस नौकरी पर टिक्की थी आज कोरोना विषाणु की वजह से सारी  फैक्ट्री बंद पड  गयी है और यातायात के सभी साधन फ़िलहाल बंद है तो मजदूर लोग फसे हुए है।  समाचार माध्यम से देखने को मिलता है कई मजदूर पैदल ही रोड ,रेल  के रस्ते चल दिए है , ऐसे में वो खुद को जोखिम में डाल रहे है... जो जहा पर है वो वही पर रुके आपको सरकार हर तरह से मदत करेंगी।  आज कई समाज सेवी संस्थाओ आगे आकर इन मजदूरों की मदत कर रहे है।  मै आप सभी लोगो से आग्रह करूँगा जितना हो सके उतना आपलोग उन गरीब मजदूर की मदत कर देना। वो मजबूर है ,वो भिखारी नहीं है... सिर्फ लॉक डाउन की वजह से वो परेशान है, जिस दिन सब कुछ नार्मल हो जाएगा , उस दिन वो खुद आपने बल बुते अपनी फॅमिली का खर्च उठा सकते है... !

  इसलिए  मै आपलोगो से प्रार्थना करता हु की जो मजदूर लोग फसे हो उनकी मदत करे... 

जय हिन्द 

Is Your 10 to 5 Job a Modern Jail?

Is Your 10 to 5 Job a Modern Jail? आजकल की ज़्यादातर नौकरियाँ एक जेल जैसी लगती हैं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही रूटीन, वही काम, वही तन...