प्राइवेट नौकरी वाले ने क्या खोया और क्या पाया......
वर्ष २०२० बोलने के लिए ठीक रहा क्यों की इस कोविड़ -१९ ने प्राइवेट जॉब करने वाले लोगो का जीने का तरीका बदल दिया !क्यों की साल २०१९ तक जो हमारे रहने का स्टाइल था वो बिलकुल बदल दिया। हमारा जीने का तरीका बदल दिया... ? ऑफलाइन से ऑनलाइन पर आगये।
जहा हमलोग महीने का खर्च पर कोई कंट्रोल नहीं था आज कोरोना काल में मजबूर कर दिया की आधे सैलरी पर घर कैसे चलाना है और सिख लिया !
२०२० सबसे ज्यादा इफ़ेक्ट प्राइवेट नौकरी वालो को इफ़ेक्ट किया....! कई लोगो की नौकरी गयी , कितनो लोगो को ५०-७०% सैलरी मिल रही थी। कई लोगो ने कुछ सगे सम्बन्धियों को खोया कोरोना की वजह से, कुछ लोगो की शादी रुक गयी, कुछ लोगो का घर टूट गया , कुछ लोगो की सगाई टूट गयी ,सेल्स/परफॉरमेंस का प्रेशर काफी था और है भी ऐसे कई चैलेंजेस सामने आये लेकिन फिर भी हम भारतीयों ने डट कर मुकाबला किया और जीत भी हमारी हुई।
आज कोरोना की वजह से कई लोगो ने व्यापार भी शुरू कर लिया , क्यों की जिन्दा रहना है तो काम तो करना पड़ेगा। इसी दौर में कई लोगो अपना दिमाग लगाया और अपना धंधा शुरू किया। ये एक अच्छी बात है लोग आत्म निर्भर होगये , जो लोग कल तक नौकरी की सैलरी की राह देखते थे वो अब खुद को स्वबल तैयार कर लिया।नए साल की आपको हार्दिक शुभकामना ,जो वर्ष २०२० में नुकसान हुआ आर्थिक ,उसकी भरपाई २०२१ मिलजाए। आपकी आमदनी दुगनी हो जाये।
स्वस्थ रहे ,दो गज की दुरी रखे।