पुलिस जो की हमारे देश के सभी राज्यों में अलग अलग राज्य की पुलिस है जो की इनका काम राज्य की कानून व्यस्था को मजबूत करना और सभी नागरिको और उनकी सम्पति को सुरक्षा प्रदान करना इन का काम है।
आज देश कोरोना विषाणु से महायुद्ध लड़ रहा है। और ये एक ऐसी लड़ाई है की इस बार देश की सेना से पहले हमारे राज्य के पुलिस के जवान इस कोरोना के विषाणु से लड़ाई लड़ रहे है। इस बार कोरोना विषाणु महायुद्ध देश के अंदर है और हमारे पुलिस के जवान लॉक डाउन को १००% लागु कराने में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभा रहे है। आज की जंग में ये योद्धा अपना पूरा समय लॉक डाउन को पालन कराने में जुटे है। देश के कई राज्यों से खबर आती है की ये पुलिस के जवान किसी को दवाई, खाना, सामान इत्यादि उनके घरो तक पंहुचा रहे है ताकी हम और आप लोग घर पे सुरक्षित रह सके।

आज ये पुलिस वाले बिना भेद भाव के सभी लोगो को सुरक्षित रखने के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे है और देश में कुछ लोग हमारे पुलिस के जवान पर पथराव करते है? आज ये लोग किस के लिए निस्वार्थ पूरी ईमानदारी से २४ घंटे ड्यूटी कर रहे है...क्या इन पुलिस वालो का फॅमिली नहीं है? आज इनको छुट्टी भी नहीं मिल रही है. ताकि अपने परिवार से मिलाने को जा सके ,जो कही लॉक डाउन में फसे हुए है इनको ड्यूटी पर इसलिए रखा गया है , ताकि आप और हम सुरक्षित रहे ! ये भी एक इंसान है, किसी के भाई, किसे का बेटा ,किसी का पति, किसी का पिता है..इनका भी परिवार हमारे जैसा ही है। आज ये पुलिस वाले लोगो को भी कोरोना विषाणु का सामना करना पड़ रहा है। इन पुलिस वाले के जस्बे को सलाम है मेरा। जय हिंद।