परिवार के साथ पिकनिक : आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में आज किसी के पास इतना समय समय नहीं है की वो अपनी फॅमिली को समय दे सके ! क्यों की आज हर कोई पैसा ,शोहरत के पीछे भागम भाग ज़िन्दगी में गोल गोल दौड़/ घूम रहा है। आज कई घरो के पारिवारिक रिश्तो में खटास/ मनमुटाव पैदा हो रहे है। आज वो पारिवारिक एकता कही नज़र नहीं आती और लोग अलग -अलग रहना पसंद करने लगे !
आज जरुरत है तो परिवार में एकता की ,एक जुटाता की और इसके लिए है की सभी परिवार के सदस्य पिकनिक पर एक साथ जाये।
आज जरुरत है तो परिवार में एकता की ,एक जुटाता की और इसके लिए है की सभी परिवार के सदस्य पिकनिक पर एक साथ जाये।
अगर हर फॅमिली ५ -६ महीने में १ बार पिकनिक का प्लान करे तो वो वो आपसी भाई चारा प्यार परिवार में जरूर लौट आयेंगा। और बच्चो में एक नया एनर्जी स्फूर्ति आजाएंगी।
अगर परिवार के साथ पिकनिक पर जाना हो तो ये करे.....
१ पिकनिक के लिए कोई ऐसी जगह का चयन करे जहा आप पहले कभी नहीं गए हो..
२ जगह ऐसी हो जो सेफ्टी /सुरक्षा के अनुकूल हो...
३ ऐसी जगह का चयन करे जहा मोबाइल का नेटवर्क ना हो, क्यों की आज भी कुछ लोग लड़के लड़किया मोबाइल पर व्यस्त रहते है... और सिर्फ एक मेहमान बन के रह जाते है पिकनिक टूर पर
४ अगर सच में पिकनिक पर जाना है तो वो दिल से इच्छा होनी चाहिए , न की कोई जोर जबरदस्ती..
५ पिकनिक पर जाते समय जरुरी सेफ्टी का सामान अवश्य लेकर जाये ...
६ पिकनिक पर जाने के पहले खाने-पिने का सारा सामान पैक कर ले..
७ पिकनिक जाते समय बड़ी वैन बुक कर ले और साथ जाये...पिकनिक पर
परिवार के साथ पिकनिक ही एक अच्छा जरिया है परिवार को एक साथ लाने का ,एक दूसरे को समझने का, और एक नया वातावरण देखने का. एक नया चेंज खुद में और परिवार में लाने ला. पिकनिक ही एक ऐसा साधन है जो आप अपने परिवार से संवाद साध सकते है। क्यों की आज परिवार टूटते है संवाद की कमी से... आज बच्चे जैसे -जैसे बड़े होते है उनमे एक अलग ईगो निर्माण होता है क्यों की वो फ्री लाइफ स्टाइल की दुनिया में रहते है और परिवार दूर छूट ता चला जाता है।
आज एक घर में अगर परिवारों का आपसी सम्पति का बटवारा न हुआ है तो समझ लिजीये उस परिवार की बुनियाद एक मजबूत है और संवाद ठीक है. आज ऐसे घर बहुत ही काम देखने को मिलते है । अगर आप परिवार की खुशहाली के लिए ,एकता के लिए पिकनिक पर जरूर जाये। पिकनिक जाते हुए घर के सभी सदस्य आपने बूढ़े माता पिता, चाचा चाची और भाई बहन , भैया भाभी बच्चे सभी लोग मिल कर जाए , फिर देखो वो एक अलग ही आनंद रहता है पिकनिक का। क्यों आज लोग जयादा तार सोशल मीडिया के साथ जुड़े हुए है और सोशल मीडिया ख़्वाबों की दुनिया होती है। असली परिवार घर पर मिलता है न की सोशल मीडिया पर. आज परिवार ही सबसे बड़ी सम्पति है. खुशनसीब है वो लोग जिनके पूरा परिवार आज भी संयुक्त ( जॉइंट फॅमिली ) है।
परिवार के साथ ही पिकनिक पर जाये और अपने परिवार को एक दोस्त के जैसा सोचे और अपनी समस्या शेयर करे, परिवार ही आपको उस समस्या का सही मार्ग दर्शन देगा. आज परिवार की सुख समृद्धि आपके हाथ में आप कैसा उसे लेते है। कई ऐसे फॅमिली है जो परिवार के लिए तरसते है, तो कुछ लोग परिवार को छोड़ कर दूर भाग रहे है अकेला। दोस्तों एक बात याद रखना एक अकेली लकड़ी की को कोई भी तोड़ सकता, लेकिन वही १०-१२ लकड़ी को इकट्ठा कर के बांध दे तो फिर कोई उस बंधे हुए ( परिवार) लकड़ी को नहीं तोड़ सकता। ये कहानी आपने भी पड़ी होगी।
परिवार में एकता चाहिए तो फॅमिली पिकनिक पर जाए।
जॉइंट फॅमिली हैप्पी फॅमिली ,