पधश्री विष्णु श्रीधर वाकणकर :

पधश्री   विष्णु श्रीधर वाकणकर : (इनका जन्म ४ मई १९१९ और मृत्यु ३ अप्रैल १९८८ )  श्री विष्णु वाकणकर जी का जन्म मध्य प्रदेश के नीमच में हुआ था. ये एक प्रसिद्ध अर्चेओलोजी (archaeologist )/ पुरातत्विद थे।
इनके पिताजी का नाम श्री श्रीधर ( दादा ) वाकणार और इनकी माताजी का नाम श्रीमती सीता वाकणकर था। ये एक जानेमाने पुरातत्विद थे इसलिए भारत सरकार ने इन्हे १९७५ में पद्मश्री  से सम्मानित किया। इन्होने भीमटेका के प्राचीन शिलाचित्रों का अनवेन्शन किया था इन्होने आपन समस्त जीवन भारत की संस्कृति घरोहरो को सहेजने में लगाया। इन्होने राष्टीय स्वयं सेवक संघ में प्रवेश कर आदिवासी  क्षेत्रो में सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। 

Rethink Today: Who’s Earning and Who’s Burning Money?

Rethink Today: Who’s Earning and Who’s Burning Money? 🌐 A World at Your Fingertips: Convenience or a Trap? In today’s digital age, everyt...