अनलॉक १.० लॉक डाउन ५.०

                                             अनलॉक १.० लॉक डाउन ५.० 
देश अब लॉक डाउन ५ फेज में प्रवेश करेगा , लेकिन इसका नाम होगा अनलॉक १.०, दिनाक  १ जून से ३० जून तक लॉक डाउन लागू रहेगा, लेकिन कई रियायते भी दी गई है.. क्यों की कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसलिए सभी राज्यों ने सुझाव दिए थे की लॉक डाउन बढ़ना चाहिए। 
क्या क्या छूट मिली 
१ धार्मिक स्थल खुल जायेंगे ८ जून से।
२ होटल खुल जायेगे ८ जून से।
३ कर्फ्यू  रात ९ से सुबह ५ बजे तक रहेगा
४ राज्यों में कही भी आने जाने के लिए अब कोई पास नहीं, लेकिन राज्य सरकार इस पर फैसला ले सकती है।
५ अंतर राज्य भी आने जाने की अनुमति मिल गयी है. लेकिन राज्य सरकार इस पर अपना खुद का फैसला ले सकती है
६  जिम, स्विंग पूल ,सिनेमा हॉल  फेज ३  में खुलने का उम्मीद है
७ सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है
८  दुकान में  सामान खरीदी  लिए सोशल डिस्टन्सिंग  पालन  करना ।

क्या नहीं खुला...
१ अन्तर्राष्टीय  उड़ान
२ मेट्रो रेल
३ कंटेनमेंट  जोन में ३० जून तक लॉक डाउन रहेंगे।
४ स्कूल/ कॉलेज अभी नहीं खुलेंगे

Rethink Today: Who’s Earning and Who’s Burning Money?

Rethink Today: Who’s Earning and Who’s Burning Money? 🌐 A World at Your Fingertips: Convenience or a Trap? In today’s digital age, everyt...